Hair Fall Reason: आज के समय में बाल झड़ना एक आप समस्या हो गई है, जो कि हर दूसरे तीसरे इंसान में देखी जा रही है. हालांकि इसका एक मुख्य कारण सही खान पान भी है. आज के आधुनिक दुनिया में किसी के पास समय ही नहीं है कि वो जीवनशैली पर नियमित ध्यान दे सके. वहीं, कई बार तो कई बार लोग बालों से समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर तरह के उपाय कर के थक जाते हैं, लेकिन उन्हें कोई परिणाम नहीं मिलता है.
ऐसे में आपको बता दें कि इसका ज्योतिषीय दृष्टिकोण भी होता है. दरअसल, शास्त्रों में बालों की समस्याओं का एक और कारण ग्रहों की अशुभ स्थिति को बताया गया है. कहा जाता है कि कुंडली में कुछ ग्रह जब कमजोर या अशुभ होते हैं, तो उनका प्रभाव बालों के झड़ने का कारण बनता है. ऐसे में चलिए जानते है कि वो कौन से ग्रह है जो बाल झड़ने की समस्या के लिए जिम्मेदार होते है….
किन ग्रहों के कारण बाल झड़ते हैं?
ज्योतिष के मुताबिक, व्यक्ति के कुंडली में बुध और राहु ग्रह की कमजोर स्थिति होती है, तो भी बाल झड़ने की समस्या होती है. दरअसल, जब ये ग्रह अशुभ प्रभाव में होते हैं, तो व्यक्ति मानसिक तनाव का शिकार हो सकता है, जिससे बालों पर नकारात्मक असर पड़ता है. वहीं, बुध ग्रह यदि नीच राशि में, कुंडली के छठे या आठवें भाव में होता हैं, तो भी व्यक्ति को बालों की समस्या हो सकती है. कई बार यह गंजापन का कारण भी बन जाती है.
इतना ही नहीं, यदि राहु, धनु या वृश्चिक राशि में स्थित हो और सूर्य पर इसकी दृष्टि पड़ रही हो, तो बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है. वहीं, कुंडली में शनि ग्रह के नीच राशि में होने या छठे और आठवें भाव में स्थित होने पर भी बालों की स्थिति खराब हो सकती है. यदि सूर्य, राहु और केतु एक साथ कुंडली में हों या सूर्य छठे या आठवें भाव में हो, तो इससे गंजेपन की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
बालों का झड़ना रोकने के लिए ज्योतिषीय उपाय
सूर्य देव को अर्घ्य- रोजाना सुबह तांबे के पात्र से सूर्य देव को जल अर्पित करें. यह उपाय न केवल बालों की समस्या को कम करता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है.
तांबे का छल्ला- अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला धारण करने से बुध और सूर्य ग्रह मजबूत होते हैं, जो बालों की समस्या में राहत देते हैं.
रत्न- माणिक रत्न धारण करना बाल झड़ने की समस्या का प्रभावी समाधान हो सकता है. हालांकि, इसे पहनने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें.
राहु को मजबूत करें- राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिदिन “ॐ राम राहवे नमः” मंत्र का जाप करें. यह उपाय राहु को मजबूत करने में सहायक होता है.
इसे भी पढें:-Hair Mask: रूखे और बेजान बालों से है परेशान, घर पर ही बनाएं हेयर मास्क, मिलेगा गजब का निखार