Holika Dahan 2025: इस साल 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और इसके अगले दिन रंगोत्सव यानी होली का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में होली की तरह ही होलिका का भी विशेष महत्व होता है. होलिका दहन की कथा भगवान विष्णु के सच्चे भक्त प्रह्लाद और उनकी बुआ होलिका से जुड़ी हुई है. इस कथा में बताया गया है कि कैसे अत्याचारी राजा हिरण्यकश्यप और उसकी बहन होलिका ने प्रह्लाद की हत्या के लिए षड्यंत्र रचा था, जो भगवान विष्णु की कृपा से सफल नहीं हो सका.
यही वजह है कि होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में ही होलिका दहन के दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. जो चलिए जानते है कि वो कौन से काम या गलतियां है जो आपको होलिका दहन के दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना आपके जीवन में मुसीबतों को दावत देने जैसा होता है.
Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन न करें ये गलतियां
- होलिका दहन वाले दिन आपको भूलकर भी किसी भी व्यक्ति को धन उधार नहीं देना चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत नहीं होती और परिवार में आर्थिक समस्याएं बढ़ने लगती है.
- वहीं, होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है, इसलिए किसी भी नवविवाहिता को होलिका की अग्नि नहीं देखनी चाहिए. ऐसा करने से उन्हें वैवाहिक जीवन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- इसके अलावा, इस दिन होलिका दहन के लिए पीपल, बरगद या आम की लकड़ियों का भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योकि इन पेड़ों को पूजनीय माना जाता हैं. साथ ही इस मौसम में इन वृक्षों पर नई कोपलें आती हैं, ऐसे में इन्हें जलाने से नकारात्मकता फैलती है. वहीं, यदि आप चाहे तो होलिका दहन में गूलर या अरंडी के पेड़ की लकड़ी या उपलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- होलिका दहन की रात बहुत से लोग कई तरह के टोटके करते हैं. ऐसे में आपको इस दिन सड़क पर पड़े किसी भी सामान को नहीं छूना चाहिए, क्योंकि वह टोटके वाली हो सकती है.
- इसके साथ ही होलिका दहन के दिन बालों को खुला रखने से भी बचना चाहिए और होलिका दहन की रस्म करते समय पीले या काले रंग के कपड़े पहनने से भी परहेज करना चाहिए.
इसे भी पढ़े:-
Holi 2025: अपनी राशिनुसार चुनें होली के रंग, मिलेगी सफलता और आएगी सुख-समृद्धि
Holi 2025: इस बार होली पर भद्रा और चंद्र ग्रहण का साया, इन राशिवालों की बढ़ सकती हैं समस्या