Kartik Maas 2024: इस साल 18 अक्‍टूबर से शुरू हो रहा कार्तिक मास, जानिए इसका नियम और धार्मिक महत्‍व

Kartik Maas 2024: हिंदू कैलेंडर के मुताबि‍क कार्तिक मास साल का आठवां महीना होता है. इस महीने को धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्‍योंकि इसी महीने में भगवान विष्णु लंबे समय के विश्राम के बाद जगते हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि कार्तिक महीने की शुरुआत कब से हो रहा है और इसका क्‍या महत्‍व है…

कार्तिक मास 2024 की शुरुआत

पंचांग के मुताबिक, इस साल कार्तिक माह की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है, जिसका समापन अगले महीने यानी 15 नवंबर को होगा. धार्मिक मान्यता है कि इस मास में जो भी जातक भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करते है, उन्‍हें सभी तरह के संकटो से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

कार्तिक मास का धार्मिक महत्व

इस महीनें रोजाना सूर्योदय से पहले उठकर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. वहीं, ऐसा संभव नहीं है, तो घर में ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. इसे कार्तिक स्नान भी कहा जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस महीने में आपको भजन-कीर्तन, दीपदान और तुलसी के पोधे की पूजा-अर्चना करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार में खुशहाली बरकरार रहती है.

Kartik Maas 2024: कार्तिक मास के नियम
  • कहा जाता है कि कार्तिक महीने में श्रीहरि जल में वास करते हैं. ऐसे में कार्तिक मास को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है.
  • इस माह में रोजाना श्रीहरि और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
  • वहीं, तुलसी के पौधे की उपासना जरूर करें और सुबह एवं शाम को देसी घी का दीपक जलाएं.
  • इसके अलावा श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में गर्म कपड़े, अन्न और धन का दान करना फलदायी सबित होता है.
  • साथ ही प्रतिदिन विधिपूर्वक गीता का पाठ करें और मंदिर, नदी, तीर्थ स्थान में दीपक जलाएं.
इन कार्यों से बनाएं दूरी
  • कार्तिक के महीने के दौरान आपको तामसिक चीजों के सेवन से बचना चाहिए.
  • किसी से बातचीत के दौरान गलत शब्द का प्रयोग न करें.
  • तन और मन की स्वच्छता को बनाए रखें.
  • इसके अलावा किसी भी पशु-पक्षी को नुकसान न पहुचाएं.

 इसे भी पढें:- डायबिटीज से लेकर हार्ट डिजीज तक हर समस्या के लिए रामबाण है से सब्जी, डाइट में जरूर करें शामिल









 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *