Maa Pitambara: संपूर्ण भारतवर्ष में आदि शक्ति देवी मां के विभिन्न मंदिर और तीर्थ स्थल है जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैले हुए है. ऐेसे में ही एक प्रमुख धाम माता बगलामुखी का भी है, जो की दतिया (मध्य प्रदेश) में स्थित है. इस पवित्र तीर्थस्थल को आमजन माता पीताम्बरा की नाम से भी जाना जाता है. यहां देश विदेश से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते है.
मान्यता है कि यहां मन से मांगी हुई मुराद अवश्य पूरी होती है. आपको बता दें कि यहां राजनीति से लेकर फ़िल्मी हस्तियां तक इस मंदिर के दर्शन करने आते है. माता पीताम्बरा के साथ ही यहां माता धूमाबती का भी प्रसिद्द मंदिर स्थित है.
पीतांबरा माता दतिया का इतिहास
भक्तों के बीच में इस मंदिर की बढ़ती श्रद्धा और विश्वास से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस मंदिर की स्थापना 1935 में तेजस्वी स्वामी ने किया था. माना जाता है कि स्वामी तेजस्वी की प्रेरणा से ही इस मंदिर में चतुर्भुज रूप में माता पीताम्बरा की मूर्ती स्थापना हुई. बता दें कि चतुर्भुजी देवी के एक हाथ में गदा तथा दूसरे में पाश, तीसरे हाथ में बज्र और चौथे हाथ में दैत्य की जीब है.
खास बात तो ये है कि माता बगलामुखी के दर्शन एक छोटी सी खिड़की से किया जाते है. कभी भी श्रद्धालुओं को माता की प्रतिमा के सामने खड़ा होने का अवसर नहीं मिलता और न ही किसी को भी मां पीताम्बरा को छूने की इजाजत है.
मां पीताम्बरा का श्रृंगार
जिस प्रकार की माता का नाम पीताम्बरा है उसी प्रकार इनका श्रृंगार भी हमेशा पीले वस्त्रों में ही होता है. इसके साथ ही इन्हें पीले रंग ही फूल, पीले रंग के वस्त्र और पीले रंग का ही भोग भी लगाया जाता है. कहा जाता है कि जो लोग माता पीताम्बरा का पूजन विधि विधान से करते है उन्हें राजनीति में सत्ता सुख एवं धन की प्राप्ति होती है.
इस दिन दर्शन करने से मिलता है विशेष लाभ
वैसे हर रोज ही मां पीताम्बरा के दर्शन के लिए दरबार खुला रहता है, लेकिन मान्यता है कि शनिवार के दिन माता के दर्शन से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इसीलिए किसी ख़ास महत्वाकांक्षा वाले श्रद्धालु यहां हर शनिवार को नियमित रूप से आते है. मां पीताम्बरा के अलावा भी यहां कई प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल है, जिसके दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है.
ये भी पढ़ेंः– Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल