Sawan 2024: कुछ ही दिनों में सावन का महीना शुरू होने वाला है. यह माह देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. कहा जाता है कि सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही तरक्की के भी योग बनते हैं.
इस साल सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है. इस दिन प्रीति आयुष्मान योग के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. ऐसे में यह पूरा दिन शिव जी की आराधना करने के लिए शुभ रहेगा. मान्यता है कि महादेव को प्रसन्न करने के लिए हमेशा सफेद मदार या आक का फूल चढ़ाना चाहिए. इससे व्यक्ति को धरती लोक से मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.वहीं, महादेव की पूजा उनके मंत्रों के बिना अधूरी मानी जाती है. ऐसे में चलिए जानते है शिव जी के मंत्रों के बारे में
Sawan 2024:इन मंत्रों के जाप से शिव जी को करें प्रसन्न
ॐ नमः शिवाय
ये मंत्र भगवान भोलनाथ का प्रिय मंत्र माना जाता है. पूजा के दौरान इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे दिमाग शांत रहता है. भगवान शिव के इस मंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है. इसका पूजा में जाप करना लाभदायक होता है.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
Sawan 2024: शिव आरोग्य मंत्र
माम् भयात् सवतो रक्ष श्रियम् सर्वदा।
आरोग्य देही में देव देव, देव नमोस्तुते।।
ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने का मंत्र
मन्दाकिन्यास्तु यद्वारि सर्वपापहरं शुभम् ।
तदिदं कल्पितं देव स्नानार्थं प्रतिगृह्यताम् ॥
श्रीभगवते साम्बशिवाय नमः ।
स्नानीयं जलं समर्पयामि।
शिव शक्तिशाली मंत्र
ऐं ह्रीं श्रीं ‘ऊँ नम: शिवाय:’ श्रीं ह्रीं ऐं।
ऊँ हौं जूं स:
इसे भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: बिजनेस में होगा लाभ, दुश्मनों से रहें सावधान, पढ़िए सभी राशियों के आज का हाल