16 February 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 16 फरवरी को माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और ब्रह्मा योगका संयोग रहेगा. ऐसे में इस संयोग का सभी राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते है.
16 February 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी. घर परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव होने के चलते आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. आज आप किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं. आप किसी काम को लेकर उत्साहित रहेंगे, लेकिन उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको श्रेष्ठजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. किसी से धन उधार लेने से बचें. आपको विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा. अपनी शान शौकत और दिखावे में अत्यधिक धन व्यय ना करें, वरना समस्या हो सकती है. कानूनी मामलों में आपसे कोई चूक हो सकती है, जिसका विरोधी भरपूर फायदा उठाएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. प्रशासनिक मामलों में आपको सावधान रहने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी. आपको लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा. संतान की शिक्षा आ रही कोई समस्या दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो सकते है. आज आप सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बिजनेस में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आज आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को कोई कसर नहीं छोडनी है. किसी के बहकावे में आने से बचें.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगी. आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी तारीफ कर सकते है. परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
आज आपको कोई भी काम जल्दबाजी में करने से परहेज करना होगा. शारीरिक समस्याओं को लेकर कुछ परेशान हो सकते है. आप अपने कामों को अनदेखा न करें. आज आपको कोई लेनदेन संबंधित मामला आज सुलझ सकता है. आवश्यक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा. लंबे समय से अटका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है.
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. निजी जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान कर सकती है. साझेदारी में काम कर रहे लोग अपने पार्टनर के किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं. किसी नए काम की शुरुआत करने में आपको समस्या हो सकती है. किसी मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज आपको कोई भी काम पूरी मेहनत और लगन से करना होगा. आपको किसी तर्क-वितर्क में पड़ने से बचना होगा. भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचें, कोई समस्या खड़ी हो सकती है. अपनी जिम्मेदारियों में ढील ना दें. नए लोगों से आपको दूरी बनाकर रखनी होगी. आपकी आय बढ़ने से आपका मन प्रसन्न बना रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपनी बुद्धि से काफी सारी मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं. व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. बढ़ते हुए खर्चे आपको परेशान कर सकती है. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको पारिवारिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको अपने निजी मामलों में धैर्य से काम लेना होगा. आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपका सिर दर्द बन सकता है. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उन्हे सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपका सामाजिक गतिविधियों पर पूरा फोकस रहेगा. आपको अपनों से संबंधों को बेहतर बनाए रखना होगा. सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. जनकल्याण के कार्य में आपका पूरा साथ रहेगा.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ होगा. आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आपके मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती है. आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में कुछ इजाफा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े:-Maha Shivratri 2024: कब हैं इस साल की महाशिवरात्रि? जानिए सही तिथि व शुभ मुहूर्त