New Year 2024 Upay: सनातन धर्म में देवों के देव महादेव की विशेष पूजा अर्चना के बारे में बताया गया है. वहीं सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा उपासना का महत्व और भी बढ़ जाता है. शास्त्रों के अनुसार सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं. ऐसे में साल (New Year 2024) का पहले दिन को सोमवार को पड़ रहा है. लिहाजा मंदिरों एवं मठों को पहले से ही सजाया जा रहा है. इस दिन (New Year 2024) भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जीवन में व्याप्त दुख और संकट दूर हो जाते हैं. यदि आप भी जीवन में व्याप्त संकटों से निजात पाना चाहते हैं, तो नव वर्ष (New Year 2024) के पहले दिन विधि-विधान से पूजा करें. साथ ही राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.
New Year 2024: राशि अनुसार मंत्र
मेष: मेष राशि के जातक नए साल के पहले दिन अपने आराध्य हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें. साथ ही पूजा के समय उनके इस मंत्र का जप करें.
‘ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’
वृषभ: वृषभ राशि के जातक नए साल के पहले दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा करें और उनके इन मंत्रों का जाप करें.
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:
स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्र्यदु:खभयहारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता॥”
मिथुन: इस राशि के जातक नए साल के पहले दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करें. पूजा के दौरान गणेश मंत्र का जाप करें.
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
कर्क: कर्क राशि के जातक नव वर्ष (New Year 2024) के पहले दिन स्नान-ध्यान के बाद अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा करें. साथ ही उनके इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
सिंह: सिंह राशि के जातक इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें. साथ ही पूजा के समय सूर्य मंत्र का जाप जरूर करें.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते,
अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
कन्या: कन्या राशि के जातक नए साल के पहले दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें और भगवान गणेश के इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
तुला: तुला राशि के जातक नए साल के पहले दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा-अर्चना करें. पूजा के दौरान मां दुर्गा के इस मंत्र का जाप करें.
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक नव वर्ष के पहले दिन भगवान हनुमान की पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान हनुमान के इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
धनु: धनु राशि के जातक इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा करें और इनके इस मंत्र का जाप करें.
शान्ताकारम् भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
विश्वाधारम् गगनसदृशम् मेघवर्णम् शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तम् कमलनयनम् योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुम् भवभयहरम् सर्वलोकैकनाथम्॥
मकर: मकर राशि के जातक नव वर्ष के पहले दिन स्नान-ध्यान के पश्चात भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें. इसके साथ ही पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप जरूर करें.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
कुंभ: कुंभ राशि के जातक इस दिन स्नान ध्यान के बाद विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें और उनके इस मंत्र का जाप करें.
सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्री शैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम् ।।
परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीम शंकरम्।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुका बने ।।
वाराणस्या तु वश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे ।
हिमालये तु केदारं घुशमेशं च शिवालये ।।
एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रात: पठेन्नर:।
सप्त जन्म कृतं पापं स्मरणेन विनश्यति।।
मीन: इस राशि के जातक नए साल के पहले दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें. साथ ही पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥
इसे भी पढ़े:-New Year 2024 Wishes: नए साल पर अपनों को दें ये खास बधाईयां, रिस्तों में आएगी मिठास