Ram Mandir: रामलला के दर्शनों का सदियों का इंतजार आखिरकार आज समाप्त हो ही गया. जैसे ही भक्तों ने रामलला की पहली छवि देखी तो ऐसी खुशी हुई कि कई लोगों के आंखों आंसू छलक पड़े.
Ram Mandir: दिखा रामलला का अद्भुत रूप
बालकांड रामचरितमानस में रामलला का जैसा वर्णन किया गया है, वैसी ही रामलला का विग्रह सुशोभित हो रहा है. श्री रामलला के चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश के चिन्ह शोभित हैं. वहीं, कमर में करधनी और पेट पर त्रिवली हैं. रामलला की विशाल भुजाएं आभूषणों से सुशोभित हैं. जबकि छाती पर बाघ के नख की बहुत ही निराली छटा है. इसके अलावा छाती पर रत्नों से युक्त मणियों के हार की शोभा है.
इसे भी पढ़े:-Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर बन रहें कई दुर्लभ संयोग, होगी मनोवांछित फल की प्राप्ति