Happy New Year 2025: नए साल 2025 का आगाज होते ही पूरा देश जश्न में डूब गया है. देश के कोने-कोने में नए साल के जश्न और शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है. ऐसे में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामना
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा कि’सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 2025 का वर्ष सभी के लिए खुशियां, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर, आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता का एक नया संकल्प लें.
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. साथ ही नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाने की कामना भी की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए. सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.”
उपराष्ट्रपति ने दी नव वर्ष की शुभकामना
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई – यह हमारे गणतंत्र की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मोड़ है. नया साल हमारे संविधान की शताब्दी की अंतिम तिमाही में प्रवेश का प्रतीक है. 2047 में विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए, हमारे संविधान निर्माताओं के सपने को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय है. ऐसे में आइए हम दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने के संकल्प के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों का पोषण करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए.
सीएम योगी ने भी दी नए साल की शुभकामना
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने पोस्ट में लिखा कि “डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है. डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है. नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है. पूर्ण विश्वास है कि 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के मार्ग पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी.”
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: साल 2025 के पहले दिन कैसा रहने वाला है सभी राशियों का हाल, पढ़ें दौनिक राशिफल