Sensex Opening Bell: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन घरेलू शेयर की शुरूआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 416.66 अंकों की गिरावट के साथ 77,161.72 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया. वहीं, निफ्टी का भी कुछ ऐसी ही हाल रहा, वो भी 153.55 अंक की कमजोरी के साथ 23364.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.
बता दें कि निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एसबीआई, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया और ओएनजीसी नुकसान में रहे.
पिछले सत्र में बाजार का हाल
वहीं, पिछले सत्र में यानी 19 नवंबर को बाजार का हाल दोनों सूचकांक सात दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुए थे. जबकि सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत बढ़कर 77,578.38 लेवल पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ. बता दें कि हाल ही के दिनों में शेयर बाजार में लगातार गिरावट के चलते अब तक 50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम डूब चुकी है.
इसे भी पढें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के दामों में हुआ बदलाव, जानिए क्या है आपके शहर में ईंधन का भाव