Sensex Opening Bell: गुरुवार को शेयर बाजार की  सपाट शुरुआत, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को सपाट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई का बेंचमार्के इंडेक्स सेंसेक्स 50.93 अंक की बढ़त के  साथ 82,685.41 के लेवल पर ट्रेंड करता दिखा, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 21.65 अंक की मामूली तेजी के साथ 25,233.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, बैंक निफ्टी भी 57,100 पर धीमी शुरुआत के साथ खुला. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 0.21% बढ़कर 59,745 पर खुला.

आज इन स्टॉक्स पर फोकस

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान टेक महिंद्रा, एंजेल वन, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, मारुति सुजुकी इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, हिंदुस्तान जिंक, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस पर विशेष फोकस रहेगा.

रुपया का क्‍या है हाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 85.80 पर पहुंच गया. हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक, विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती और एफआईआई की निकासी ने स्थानीय मुद्रा में तेज बढ़त को रोक दिया. वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.93 पर कमजोर खुला, लेकिन बाद में सकारात्मक दायरे में आते हुए 85.80 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे अधिक है. बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 85.92 पर बंद हुआ था.

इसे भी पढें:- अलौकिक वासना के कांटे से ही निकाला जा सकता है लौकिक वासना का कांटा: दिव्‍य मोरारी बापू 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *