Sensex Opening Bell: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला,हालांकि शुरुआती कारोबार में ही कुछ गिरावट देखने को मिली. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 185 अंक बढ़कर 80,563 पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 1.02 प्रतिशत या 806 अंक की गिरावट के साथ 79,573 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा, सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर दिखे.
इन शेयरों में दिखी सबसे अधिक गिरावट
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1.04 प्रतिशत या 253 अंक की गिरावट के साथ 24,230 पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. जबकि निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 42 शेयर लाल निशान पर दिखाई दिये, जिसमें सबसे अधिक गिरावट हिंडाल्को में 6.52 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.09 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.58 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.49 फीसदी और ग्रेसिम में 1.256 फीसदी देखने को मिली.
जबकि सबसे अधिक तेजी अपोलो हॉस्पिटल में 6.30 फीसदी, टाटा स्टील में 1.22 फीसदी, कोल इंडिया में 0.86 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.75 फीसदी और विप्रो में 0.49 फीसदी देखी गई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों के मामले में सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 1.37 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा में 1.01 प्रतिशत देखी गई. वहीं, निफ्टी बैंक में 0.44 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.56 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.68 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.47 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.47 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.56 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.21 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.58 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.51 प्रतिशत गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.31 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.50 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.35 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया में 0.73 प्रतिशत की तेजी दिखी।
इसे भी पढें:-मेरे दोस्त ऐतिहासिक जीत पर दिल से…, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई