Sensex Opening Bell: आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 167 अंक की बढ़त लेकर 78,707.37 पर खुला, हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 46 अंक की तेजी के साथ 78,570 पर ट्रेड करता दिखा.
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 2.60 अंक की तेजी के साथ 23,756 पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसके अलावा, शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 34 शेयर लाल निशान पर दिखे.
निफ्टी के शेयरों का हाल
वहीं, निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से सबसे अधिक तेजी अडानी एंटरप्राइजेज, बीईएल, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस के शेयर में देखी गई. जबकि सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ और सिप्ला के शेयर में देखने को मिली.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: कहीं घटा तो कहीं बढ़ा डीजल-पेट्रोल का दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव