Sensex opening bell: करोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की कमज़ोर शुरुआत रही. वहीं, शुरूआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 70 अंक की बढ़त लेकर 79,611 पर खुला. सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर जबकि 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते नजर आए.
इन शेयरों में रही गिरावट
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.26 प्रतिशत या 63 अंक की गिरावट के साथ 24,136 लेवल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. जबकि निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और बाकी 34 शेयर लाल निशान पर नजर आए थे. निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट बीपीसीएल में 1.59 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.58 प्रतिशत, रिलायंस में 1.58 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.52 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 1.21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
इन शेयरों में दिखी तेजी
इसके अलावा, इन्फोसिस में 1.47 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल में 1.14 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.12 प्रतिशत, विप्रो में 1.04 प्रतिशत और टेक महिंद्रा में 0.80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों के आज का हाल