Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान सेंसेक्स 136.01 अंक गिरकर 76,268.98 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 46.65 अंक गिरकर 23,108.70 अंक पर ट्रेंड करता हुआ नजर आया. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही बाजार में हरियाली लौट आई, जिसके बाद दोनों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली.
इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.40 पर पहुंच गया है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,026.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में बदलाव, जानिए क्या है आज का लेटेस्ट भाव