Sensex Opening Bell: सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 396.61 अंक चढ़कर 77,583.35 अंक पर खुला है. वहीं निफ्टी में 139.95 अंकों की तेजी देखने को मिली. साथ ही निफ्टी 23,501.00 अंक पर पहुंच गया है.
बाजार में यह तेजी ट्रेड वॉर टलने के वजह से आया है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के बाद कनाडा को टैरिफ से एक महीने की राहत दी है. उन्होंने दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के अपने प्लान को 30 दिनों के लिए टाल दिया है, जिसके वजह से दुनियाभर के बाजारों में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. और भारतीय बाजार में रिकवरी लौटी है.
इन शेयरों में आई गिरावट
इस दौरान तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, आईटीसी, इंडसइंड बैंक आदि में अच्छी तेजी है. वहीं, टूटने वाले शेयरों पर नजर डालें तो पावरग्रिड, आइटीसी होटल्स में गिरावट देखी जा रही है.