Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने आज मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 30.02 अंकों की बढ़त लेकर 76,201.10 अंकों पर करोबार करता हुआ नजर आया. जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने 10.50 अंकों के उछाल के साथ 23,055.75 अंकों पर कारोबार शुरू किया.
बता दें कि हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 9 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले थे. ऐसे ही निफ्टी 50 की 50 में से 35 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले, 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले तो 3 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ न्यूट्रल शुरुआत की.
इसके अलावा, गुरुवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले, जबकि टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले थे.
इसे भी पढें:- Parliament session: आज संसद में पेश होगी नए इनकम टैक्स बिल और वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट