Sensex opening bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए. इस दौरान सेंसेक्स 297.8 अंक गिरकर 75,641.41 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 119.35 अंक गिरकर 22,809.90 अंक पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.68 डॉलर पर पहुंच गया.
वहीं, सोमवार को यदि गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जोमैटो, टीसीएस, इन्फोसिस आदि में बड़ी गिरावट है. जबकि बाजार में सारे इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा, मिड कैप और स्मॉल कैप में आज भी बड़ी गिरावट है.
इसे भी पढें:-Earthquake: दिल्ली में भूकंप के झटके, तेज आवाज से सहमे लोग, पीएम मोदी ने की ये खास अपील