Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलते ही निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप बीएसई सेंसेक्स 805.58 अंकों की गिरावट के साथ 75,811.86 अंकों पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 182.05 अंकों के नुकसान के साथ 23,150.30 अंकों पर खुला.
वहीं, इससे पहले 1 अप्रैल को भी भारतीय शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली थी. जबकि मंगलवार को सेंसेक्स 1390.41 अंक टूटकर 76,024.51 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 353.65 अंकों की गिरावट के साथ 23,165.70 अंकों पर बंद हुआ था.
अन्य शेयरों का कैसा रहा हाल
गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से केवल 3 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी के सभी 27 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार शुरू किया. वहीं, निफ्टी 50 की 50 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 25 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
इसके अलावा, आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.37 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले और एचसीएल टेक के शेयरों ने सबसे ज्यादा 2.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.
इसे भी पढें:- Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली बदलाव, जानिए क्या है आज का लेटेस्ट भाव