Sensex Opening Bell: तीन दिनों की बंदी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार की बंपर शुरुआत हुई है. इस दौरान में सेंसेक्स 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 539.8 अंक बढ़कर 23,368.35 अंक पर कारोबार करता दिखा. इसके साथ ही लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार कर चाल
बता दें कि वैश्विक आशावाद और व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. मार्केट में आई ये तेजी अमेरिकी सरकार के हालिया बयानों और टैरिफ पर रोक से जुड़ी कार्रवाइयों के बाद आई. फिलहाल, टैरिफ में संभावित राहत के संकेत के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स 539.80 अंक या 2.36 फीसदी से अधिक उछलकर 23,368.35 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,679.20 अंक या 2.23 फीसदी बढ़कर 76,836.46 अंक पर करोबार करते हुए देखे गए.
इसे भी पढें:- Chardham Yatra 2025: इस दिन से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, कब-कैसे और कहां करना है रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल