Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बढ़त के साथ करोबार की शुरुआत हुई. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज बढ़त लेकर 78,607.62 पर खुला. हालांहि शुरुआती कारोबार में यह 0.40 फीसदी या 305 अंक की बढ़त के साथ 78,752 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर थे.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.32 फीसदी या 76 अंक की बढ़त के साथ 23,827 पर करोबार करता हुआ नजर आया. जबकि निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर, 15 लाल निशान पर और 1 बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करता दिखा.
निफ्टी पैक के शेयरों का हाल
वहीं, बात करें निफ्टी पैक के शेयरों की, तो शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज ऑटो में 2.22 फीसदी, ट्रेंट में 1.95 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.72 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.50 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इससे इतर एचसीएल टेक में 0.68 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 0.66 फीसदी, टीसीएस में 0.41 फीसदी, हिंडाल्को में 0.33 फीसदी और लार्सन एंड टुब्रो में 0.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढें:- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा, सभी पारंपरिक जगहों पर आधा झुका रहेगा झंडा