Union Budget 2026: वित्त वर्ष 2026-27 के लिए आम बजट पेश होने की तारीख फाइनल हो गई है. ऐसे में इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बजट रविवार पेश किया जाएगा. इसकी जारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई.
संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने प्रस्ताव दिया है कि बजट पेश करने के लिए निर्धारित 1 फरवरी की तारीख ही ठीक है, भले ही इस वर्ष यह रविवार को पड़ रही हो और गुरु रविदास की जयंती के साथ भी मेल खा रही हो, जो 15वीं शताब्दी के संत और समाज सुधारक की याद में कुछ राज्यों में सरकारी अवकाश है.
28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा सत्र
संसद का बजट सत्र बुधवार, 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होने की संभावना है, और आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 गुरुवार, 29 जनवरी को पेश किए जाने की उम्मीद है. वहीं, संसद शुक्रवार, 30 जनवरी को अवकाश पर रहेगी, क्योंकि बजट पेश करने के लिए रविवार, 1 फरवरी को बैठक होगी. सामान्य प्रथा के अनुसार, शनिवार को भी संसद का कार्य नहीं होगा.
केंद्र सरकार की ओर से 2017-18 से आम बजट को लगातार एक फरवरी को पेश किया जा रहा है. स्टॉक एक्सचेंज भी संकेत दे चुके हैं कि अगर बजट रविवार को पेश किया जाता है तो इस दिन एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा जाएगा.
लगातार 9वां बजट पेश करेंगे निर्मला सीतारमण
वित्त वर्ष 2027 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला लगातार नौवां बजट होगा. उन्होंने सी.डी. देशमुख (7 बजट) के बाद लगातार सबसे अधिक बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड पहले ही बना लिया है. यदि वे वित्त वर्ष 2028 का बजट भी प्रस्तुत करती हैं, तो वे दिवंगत मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी, जिन्होंने दो कार्यकालों -1959 से 1964 के बीच छह और 1967 से 1969 के बीच चार- में कुल 10 बजट प्रस्तुत किए थे.
अन्य हालिया वित्त मंत्रियों में, पी. चिदंबरम ने नौ बजट प्रस्तुत किए थे, जबकि प्रणब मुखर्जी ने अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में आठ बजट प्रस्तुत किए थे.
इसे भी पढें:-भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, पीएम मोदी बनें दुनिया के प्रभावशाली नेता: शाहनवाज हुसैन