Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जानें मेष से मीन तक किसकी चमकेगी किस्मत?

23 December 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 23 दिसंबर को पौष महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

23 December2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उठा पटक से भरा रह सकता है. कामकाज को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी. आज के दिन आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल भी मिलेगा क्योंकि आप किसी भी काम को जोश, उत्साह और ईमानदारी से करने में विश्वास रखते हैं. जो लोग किसी तरह के सरकारी क्षेत्र के कामों में लिप्त हैं उनको सफलता हासिल हो सकती है. कार्यक्षेत्र में काम को लेकर अधिकारीवर्ग से अच्छा तालमेल बना रहेगा. जो लोग बेरोजगार आज के दिन उनको नई नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. लेकिन आज के दिन वैवाहिक जीवन में बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. शांत भाव से साथी की बातों को सुनने का प्रयास करें अन्यथा क्रोध से दिक्कतें बढ़ सकती है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन किए गए कामों आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा. जिन लोगों का कोई मामला पैतृक संपत्ति से जुड़ा आज उसके निपटारे का दिन है. नौकरीपेशा जातकों के लिए दिनभर कामकाज को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी. किसी खास तरह के प्रोजेक्ट करने को आपको मौका मिल सकता है जिससे आपको धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको अपने खर्चों को कंट्रोल में करना होगा. धार्मिक और सामाजिक विषयों से संबंधित मामलों में आपको भाग्या का अच्छा साथ मिल सकता है. जो लोग किसी तरह के व्यापार में सक्रिय है आज के दिन उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है.

मिथुन राशि

मंगलवार का दिन मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं बीतेगा. कुछ मामलों को लेकर तनाव से गुजरना पड़ सकता है. आज के दिन मिथुन राशि वालों को एक साथ कई मौर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. घर और बाहर दोनों ही जगहों पर आपको बड़े ही धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा. नहीं तो आज के दिन आपके बनते हुए काम भी नहीं पूरे होंगे. ऐसे में आपको अपने काम पर फोकस बनाएं रखना होगा. लेन-देन के मामले में आपको थोड़ा संभलकर चलने की जररूत है और बेवजह की चीजों में धन खर्च करने से आपको बचना होगा. पाारिवारिक मामलों में आज के दिन आपको घर के बाकी सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा. सेहत में मामलों में आपको किसी तरह की कोई भी लापरवाही करने से बचना होगा नहीं तो आपकी बीमारी परेशान कर सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ, मंगलकारी और लाभ से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपको अपने प्रसासों से अच्छी और बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. जो काम कई दिनों से रूके हुए वह पूरे होंगे. कार्यस्थल पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा जिससे आपको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है. आपके अंदर आज जोश और उत्साह अच्छा रहेगा जिसके कारण किसी भी काम में आलस्य नहीं करेंगे. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में भी बढ़िया रहेगा क्योंकि अतिरिक्त आय से साधनों में इजाफा होगा. धन की प्राप्ति होगी जिससे सुख-साधनों वृद्धि होगी. जो लोग वैवाहिक जीवन में उनके लिए आज जीवनसाथी संग अच्छा प्रेम और सहयोग रहेगा, वहीं प्रेम जीवन में कुछ दूरी बढ़ सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपके सामने आज एक साथ कई तरह के विपरीत परिस्थितियां आ सकती हैं जिसका अच्छे ढ़ंग से सामना करना होगा, जिसमें आपको कामयाबी भी मिलेगा. आज के दिन आपके विरोधी आप के ऊपर हावी होने की भी कोशिश करेंगे. अति आत्मविश्वास से आपको बचना होगा. आपको आज सरकारी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए अधिक प्रयास करना होगा. जिन लोगों का कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा था फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. ससुराल पक्ष की तरफ से आपको आज के दिन भरपूर साथ मिलेगा. जीवनसाथी संग बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन पुराने मतभेदों को भूलाने के लिए रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी जिससे खुशी मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. बिजनेस के मामले में आपको अच्छी कमाई हो सकती है. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. संतान संबंधी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में आफको अच्छी सफलता मिलेगी. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल करना होगा. लव लाइफ में आज साथी संग रोमांस करने का अच्छा अवसर मिल सकता है. खान-पान के मामलों में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आय में इजाफा होगा और मन प्रसन्न रहेगा. आज के दिन आपके अंदर अच्छी ऊर्जा और जोश बरकरार रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने साथियों का भरपूर साथ और समर्थन प्राप्त होगा. आज के दिन आपको नौकरी में किसी तरह का कोई बेहतरीन अवसर हाथ लग सकता है जिससे आपके करियर में ग्रोथ के अवसर बनेंगे. अधिकारियों संग बेहतर तालमेल बना रहेगा. जो लोग कोई व्यापार आदि करते हैं उनको आज के दिन अच्छी डील हासिल हो सकती है और अच्छा मुनाफा भी हाथ में आ सकता है. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. धर्म और कर्म में मन लगेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा. नई शुरुआत के लिए दिन शुभ रहेगा. लेकिन आपके खर्चों में इजाफा होगा ऐसे में आपको संभलकर खर्च करने की जररूत होगी. परिवार के साथ आज मौज-मस्ती करने का दिन होगा. परिवार के सदस्यों की तरफ आपको बेहतर माहौल मिलेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं आज उनको किसी अच्छी नौकरी के मिलने की पूरी संभावना है जिसमें आपको प्रमोशन और वेतन में अच्छी वृद्धि होगी. आज के दिन आपकी पीठ और कमर दर्द से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में परेशानियों से भरा हुआ होगा. कमाई में वृद्धि होगी. निवेश संबंधी योजना में आपको अच्छा लाभ भी मिल सकता है लेकिन आज के दिन आपको किसी दूसरे को धन उधार देने से बचना होगा. सरकारी कामों आपको अच्छी सफलता मिलेगी. लव लाइफ के मामलों में प्रेम संग बेहतर संबंध स्थापित होंगे और वैवाहिक जीवन में सुख और सहयोग बना रहेगा. संतान पक्ष की तरफ आपको कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकता है. आज के दिन पैतृक संपंति से संबंधी कुछ मामलों में लाभ मिलेगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल और सुखद रहेगा. आज के दिन आपको किसी तरह का सरप्राइज मिल सकता है. भाग्य का अच्छा साथ आपको मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी कार्यकुशलता और अनुभव का बेहतर लाभ आपको मिलेगा. आज के दिन आपको धन के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा नहीं तो आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. जो लोग विदेशों में किसी तरह का व्यापार आदि करते हैं उनको आज वहां से कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है. निवेश के मामलों में आपको लेन-देन से बचना होगा. वैवाहिक जीवन में अच्छा प्रेम और तालमेल बरकरार रहेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ मानसिक परेशाानियों से भरा हुआ और दिन भी खर्चीला बना रहेगा. मानसिक उलझनों से निकलने के लिए आपको बेहतर रास्ते की तलाश करना होगा. आपको अपने काम पर ज्यादा फोकस करना होगा तभी बेहतर परिणामों की प्राप्त होगी. आज के दिन आपके विरोधी भी सक्रिय हो सकते हैं. परिवार में किसी पुरानी बातों को लेकर फिर से वाद-विवाद बढ़ सकता है. आपके लिए यात्रा का संयोग बनेगा. लव लाइफ के लिए प्रेमी संग बेहतर सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष की तरफ से कोई भी लेन-देन से आपको बचकर रहना होगा. सेहत के मामले में आपको बचकर रहना होगा और बाहर की तली-भुनी चीजों से आपको बचकर चलना होगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे है जिससे कार्यक्षेत्र में आपको कोई अच्छा लाभ मिलेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. आज के दिन आपक फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है और अधूरे काम भी पूरे होंगे. पारिवारिक जीवन में आज प्रेम और सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी संग बेहतर रिश्ता कायम रहेगा और बाहर किसी अच्छी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. सेहत के मामलों में आज के दिन ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

इसे भी पढ़ें:-नकली दवाओं और फर्जी कॉस्मेटिक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *