Bihar: बिहार के लोगों को 17 जनवरी से नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. यह ट्रेन पनवेल से अलीपुरद्वार के बीच चलेगी. हालांकि, यह बिहार के 14 स्टेशनों में रुकेगी. इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन कटिहार से होकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर रहा है.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इन सभी उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. कटिहार सीमांचल क्षेत्र से इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों में काफी हर्ष व्याप्त है. वहीं इससे सीमांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. रेल प्रशासन द्वारा सभी नई अमृत भारत ट्रेनों का नियमित परिचालन की सूचना अलग से जारी की जाएगी.
ये हैं पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस
हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस-
इस ट्रेन 18 जनवरी को संतरागाछी-आनंद विहार अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा. यह गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार पहुंचेगी.
सियालदह-बनारस-सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस-
इस ट्रेन का 18 जनवरी को संतरागाछी-बनासर अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा. यह पटना, डीडीयू स्टेशनों पर रूकते हुए बनारस पहुंचेगी.
पनवेल-अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस-
इस ट्रेन का 17 जनवरी को सिलीगुड़ी-पनवेल अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा. यह उद्घाटन स्पेशल कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर एवं डीडीयू स्टेशनों पर रूकते हुए पनवेल पहुंचेगी.
डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस-
इस ट्रेन का 18 जनवरी को डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा. यह डिब्रूगढ़ से खुलकर कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जं, हाजीपुर, सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गोमतीनर पहुंचेगी.
कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस-
इस ट्रेन का 18 जनवरी को कामाख्या-रोहतक अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन प्रारंभ किया जाएगा. यह कामाख्या से कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जं, हाजीपुर, सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए रोहतक पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें:-शीतकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूल, ठंड और कोहरे के बीच विद्यालय पहुंचे बच्चे