New chief of ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ 14 जनवरी को रिटायर होने वाले है. ऐसे में इसरों नए अध्यक्ष के रूप में वी नारायणन को चुना गया है. इसकी जानकारी भारत सरकार द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि वी नारायणन 14 जनवरी को ISRO के अध्यक्ष के रूप में डॉ. एस सोमनाथ की जगह लेंगे. साथ ही अंतरिक्ष विभाग के सचिव का भी कार्यभार संभालेंगे.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार, वी नारायणन 14 जनवरी को वर्तमान ISRO प्रमुख एस सोमनाथ के स्थान पर पदभार ग्रहण करेंगे. वह अगले दो वर्षों तक या अगली सूचना तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
कौन हैं इसरो के नए प्रमुख?
दरअसल, नारायणन एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं, जिनके पास रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन में करीब चार दशकों का अनुभव है. साथ ही वो एक रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट प्रोपल्शन विशेषज्ञ हैं. ऐसे में 14 जनवरी को इसरों के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद वो अगले दो वर्षो तक इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
बता दें कि वी नारायणन साल 1984 में ISRO में शामिल हुए और लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक बनने से पहले विभिन्न पदों पर कार्य किया. शुरुआत में उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में साउंडिंग रॉकेट्स और संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (ASLV) और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के ठोस प्रणोदन क्षेत्र में काम किया.
इसके अलावा, उन्होंने एब्लेटिव नोजल सिस्टम, कंपोजिट मोटर केस और कंपोजिट इग्नाइटर केस की प्रक्रिया योजना, प्रक्रिया नियंत्रण और कार्यान्वयन में योगदान दिया. वर्तमान में वी नारायणन एलपीएससी के निदेशक हैं, जो ISRO के प्रमुख केंद्रों में से एक है, जिसका मुख्यालय तिरुवनंतपुरम के वलियामला में है, जिसकी एक इकाई बेंगलुरु में है.
14 जनवरी को रिटायर हो रहे एस सोमनाथ
बता दें कि ISRO के मौजूदा चेयरमैन डा. एस. सोमनाथ ने 14 जनवरी 2022 को ISRO चेयरमैन का पद संभाला था. वे तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं. खास बात ये है कि उनके कार्यकाल के दौरान ISRO ने इतिहास रचा. ISRO ने न केवल चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग कराई, बल्कि धरती से 15 लाख किमी ऊपर लैगरेंज पॉइंट पर सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-L1 भी भेजा.
इसे भी पढें:-इंसान ही नहीं पेड़ पौधों का भी होगा मंगल ग्रह पर जीवन, वैज्ञानिकों ने बनाई योजना