Sensex Opening Bell: करोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 120 अंक की बढ़त के साथ 78,319 पर खुला. जबकि शुरुआती कारोबार में यह 0.33 फीसदी या 258 अंक की गिरावट के साथ 77,984 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वहीं, आज यानी बुधवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर थे. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.28 फीसदी या 65 अंक की गिरावट के साथ 23,642 लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया.
निफ्टी के शेयरों का हाल
इसके अलावा, निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी में 3.58 फीसदी, ओएनजीसी में 2.17 फीसदी, रिलायंस में 1.13 फीसदी, सिप्ला में 0.91 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.68 फीसदी देखी गई. जबकि सबसे अधिक गिरावट, ट्रेंट में 3.06 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 2.56 फीसदी, बीईएल में 2.14 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 1.76 फीसदी और टाइटन में 1.47 फीसदी रिकॉर्ड की गई.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल