Olympics: भारत ने साल 2036 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की तैयारियों को शुरू कर दिया है. इसी के संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को पत्र भेजा है, जिसमें भारत की ओर से आधिकारिक रूप से भविष्य में ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा जताई गई है.
केंद्रीय खेल मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को आधिकारिक रूप से भविष्य में ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा जताई और संबंधित आशय पत्र सौंपा है. दरअसल, लंबे समय से भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा जता रहा है. कई मौकों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर अपनी राय रखी और अपने इरादे जाहिर किए हैं
पीएम मोदी ने अमेरिका में कही ये बात
पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगले ओलंपिक का मेजबान अमेरिका है. लेकिन बहुत जल्द आप भारत में भी ओलंपिक देखेंगे. हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा था कि भारतीय ओलंपिक संघ ने इस आयोजन को भारत में लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के भावी मेजबान आयोग (एफएचसी) के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
भारत को करना हो चुनौतियों का सामना
ऐसे में जानकारों का मानना है कि यह महत्वपूर्ण अवसर पूरे देश में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर पर्याप्त लाभ दिला सकता है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अगले साल होने वाले चुनावों से पहले मेजबान पर निर्णय नहीं लिया जाएगा. हालांकि भारत के इस मेजबानी की दौड़ में सऊदी अरब, कतर और तुर्किये जैसे कई अन्य देशों की कड़ी चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा, जो इस खेल महाकुंभ की मेजबानी के लिए खुद को मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं.
इन खेलों पर जोर दे सकता है भारत
हालांकि आईओए अध्यक्ष पीटी उषा समेत भारत के शीर्ष खेल प्रशासक देश की पैरवी करने के लिए इस साल पेरिस ओलंपिक में थे, जिससे ऐसे संकेत मिलते है कि अगर भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो वह योग, खो-खो और कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को शामिल करने पर जोर देगा.
वहीं, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया को ओलंपिक मेजबानी प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की है. इस रिपोर्ट में मिशन ओलंपिक सेल ने छह खेलों की पहचान की है, जिन्हें भारत को मेजबानी मिलने पर ओलंपिक में शामिल किया जाएगा, जिनमें योग, खो खो, कबड्डी, शतरंज, टी20 क्रिकेट और स्क्वाश शामिल हैं.
इसे भी पढें:- UP: यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने बताया संवैधानिक, हाई कोर्ट का फैसला खारिज