Parliament session: इस साल हुए 18वीं लोकसभा चुनावों के बाद संसद का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने वाला है, जो 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा. इस शीतकालीन सत्र के कार्यक्रम की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि 26 नवंबर को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस भी मनाया जाएगा.
सत्र में वक्फ विधायक समेत कई बिल के पास होने की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक, संसद का शीतकालीन सत्र 21 बैठकों वाला होगा, जिसमें वक्फ विधायक, वन नेशन वन इलेक्शन, जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने समेत कई बिल पेश होने की उम्मीद है. साथ ही संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद सत्र में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है. सरकार पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के बारे में भी संसद को जानकारी दे सकती है.
मानसून सत्र में पेश हुए थे 12 बिल
बता दें कि इससे पहले 18वीं लोकसभा के पहले मानसून सत्र में 12 बिल पेश हुए थे. जिनमें से भी चार बिल पास हुए थे. जिसमें वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक शामिल है. वहीं, इस शीतकालीन सत्र में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें इन प्रस्तावों को लेकर विपक्ष का तीखा रुख देखने को भी मिला था. ऐसे में संसद के 2024 के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा होने की उम्मीद है.
इसे भी पढें:-2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक की मेजबानी करने की राह पर भारत, आईओए ने आईओसी को सौंपा आशय पत्र