Bihar NEET PG counselling 2023: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने स्नातकोत्तर काउंसलिंग 2023 के लिए राज्य राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यानी NEET PG के दूसरे राउंड के काउंसलिंग कार्यक्रम में बदलाव किया है। बिहार नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया 07 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू कर दी जाएगी।
जिन उम्मीदवारों को पहले चरण में सीटें आवंटित की गई थीं, वे 04 सितंबर से 05 सितंबर के बीच नि:शुल्क एग्जिट कर सकते हैं। इससे पहले, सिक्योरिटी जमा राशि जब्त किए बिना एग्जिट करने की अंतिम तिथि 03 सितंबर थी और दूसरे दौर के लिए चॉइस-फिलिंग 05 सितंबर से शुरू होने वाली थी।
उम्मीदवारों को 09 सितंबर तक राउंड 3 के लिए विकल्प भरने और लॉक करने की अनुमति दी जाएगी। दूसरे राउंड की अंतरिम सीट आवंटन रिजल्ट 14 सितंबर को जारी किया जाएगा। छात्रों को आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा और 14 से 17 सितंबर के बीच आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा।