BSSC: यदि आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने एक बड़ा मौका दिया है. आयोग ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी करते हुए 23,175 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 27 नवंबर 2025 तक चलेगी. यानी उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए लगभग डेढ़ महीने का समय है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी बढ़ने की पूरी डिटेल
ये अपडेट कैंडिडेट्स के लिए गेम चेंजर है. पहले वाली भर्ती में सिर्फ 12,199 पोस्ट थे, लेकिन अब टोटल 23,175 हो गए. नए 10,976 पद बढ़ने से कंपटीशन तो बढ़ेगा लेकिन ऑपर्चुनिटी भी डबल हो गई है.बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की सेकंड इंटर लेवल भर्तियों के तहत क्लर्क,असिस्टेंट और दूसरे एडमिन के पद भरे जाने हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
12वीं पास
एज लिमिट
- अनारक्षित पुरुष : 18 – 37 साल
- अनारक्षित महिला : 18 – 40 साल
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी.
फीस
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अन्य राज्य के उम्मीदवार : 100 रुपए
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला : 100 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- स्किल टेस्ट
एग्जाम पैटर्न
- प्रीलिम्स परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.
- ये प्रश्न सामान्य अध्ययन, विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से संबंधित होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी.
- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. इसके तहत हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा.
कैसे करें आवेदन
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रक्रिया बहुत आसान है. सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं. होमपेज पर आपको भर्ती से जुड़ा लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें. फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स भरनी होगी. फिर उम्मीदवार आगे का प्रोसेस कर फॉर्म सबमिट कर दें.
इसे भी पढ़ें:-Delhi NCR: इस दिवाली पर जमकर फोड़ सकेंगे ग्रीन पटाखे? सुप्रीम कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी इजाजत