CUET Exam: एनएसयूआई ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखकर जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब व अन्य सीमा क्षेत्रों में सीयूईटी यूजी परीक्षा तुरंत स्थगित करने की मांग की है। इस दौरान एनएसयूआई की तरफ से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। संगठन के दौरान इलाकों में वर्तमान स्थिति का लेकर गंभीरता छाई है।
एनएसयूआई के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई जिलों जैसे जम्मू, राजौरी, पुंछ, कठुआ, सांबा, अमृतसर और जैसलमेर में सुरक्षा चिंताएं तेज हो गई हैं। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
पत्र के द्वारा मांग की गई है कि प्रभावित क्षेत्रों में सीयूईटी यूजी की स्थिति को लेकर शिक्षा मंत्रालय और एनटीए की ओर से तत्काल स्पष्टता लाई जाए और यी भी कहा गया कि संकटग्रस्त जिलों में परीक्षा स्थिति सामान्य होने तक स्थगित की जाए। छात्रों और उनके परिवारों के लिए चौबीस घंटे हेल्पलाइन तथा एसएमएस-व्हाट्सएप जैसी डिजिटल सूचना सेवाएं तुरंत शुरू की जाएं।
एनएसयूआई ने कहा, सीयूईटी यूजी 2023 के दौरान जम्मू कश्मीर में परीक्षा को स्थगित कर श्रीनगर में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आज की स्थिति उस समय से कहीं अधिक गंभीर है।
इसे भी पढ़ें :- India-Pakistan : भारत ने हमेशा दिखाया बड़प्पन, फिर भी पड़ोसी देश का इतिहास दागदार, धोखा देने वाला, संघर्ष विराम के बाद भी गोलाबारी