ECGC PO Recruitment 2025: भारतीय निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम (ECGC PO Recruitment 2025) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार ECGC की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में संशोधन और फीस भुगतान की सुविधा 6 से 7 दिसंबर के बीच दी जाएगी. यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में स्थिर करियर बनाना चाहते हैं.
पीओ बनने के लिए योग्यता
- पीओ जनरलिस्ट (Generalist) श्रेणी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य है.
- स्पेशलिस्ट/राजभाषा/हिन्दी के लिए मास्टर्स डिग्री हिन्दी में या हिन्दी ट्रांसलेशन इंग्लिश कोर सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए.
- आयु सीमा सामान्य प्रवर्ग के लिए न्यूनतम 21 एवं अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
चयन दो चरणों में होगा. पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों के लिए बाद में साक्षात्कार (इंटरव्यू) का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता तथा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषय शामिल होंगे. परीक्षा का समय 140 मिनट निर्धारित है तथा प्रत्येक नकारात्मक उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती लागू होगी.
आवेदन फीस
ईसीजीसी पीओ के पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित की गई है. जिसमें जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए तय किया गया है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
- एप्लिकेशन प्रोसेस स्टार्स करने के लिए सबसे पहले ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां संबंधित भर्ती के सेक्शन में ECGC PO Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
- पहले बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
- फिर लॉगइन करें और मांगी गई स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी भर दें.
- फोटोग्राफ 4.5cm x 3.5 cm के साइज में सिग्नेचर और लेफ्ट थंब इंप्रेशन भी अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें शिफ्ट और समय