GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया में जेई, तकनीशियन समेत कई पदों पर निकली भर्ती; जल्‍द करें आवेदन

GAIL Recruitment 2024: गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से केमिकल, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, बॉयलर ऑपरेशन और अन्य क्षेत्रों में गैर-कार्यकारी रिक्तियों पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारो की भर्ती की जाएगी.

ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्‍य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com. पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं और अपना आवेदन कर सकते हैं.

7 सितंबर तक करें आवेदन

इस भर्ती अभियान के तहत 391 गैर-कार्यकारी पदों को भरा जाएगा. फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 7 सितंबर तक जारी रहेगी. बता दें कि इस भर्ती के लिए 21 से 30 वर्ष आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इस भर्ती परिक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक के पास बीई, बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है.

GAIL Recruitment 2024: रिक्ति विवरण
पदरिक्ति
जूनियर इंजीनियर (केमिकल)02
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)01
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)01
फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन)14
फोरमैन (सिविल)06
कनिष्ठ अधीक्षक (राजभाषा)05
जूनियर केमिस्ट08
जूनियर लेखाकार14
तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला)03
ऑपरेटर (रासायनिक)73
तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)44
तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन)45
तकनीशियन (मैकेनिकल)39
तकनीशियन (दूरसंचार और टेलीमेट्री)11
ऑपरेटर (अग्निशमन)39
ऑपरेटर (बॉयलर)08
लेखा सहायक13
व्यापार सहायक65
GAIL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

गेल भर्ती की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के बाद ट्रेड टेस्ट/स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा/अनुवाद परीक्षा (पद की आवश्यकता के अनुसार), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है.

  • सीबीटी लिखित परीक्षा
  • ट्रेड टेस्ट/कौशल परीक्षण/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षण/अनुवाद परीक्षण (पद की आवश्यकता के अनुसार)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण
GAIL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
  • इसके लिए सबसे पहले इसके वेबसाइट gailonline.com पर जाएं.
  • फिर मेनू बार से करियर टैब पर क्लिक करें.
  • अब “GAIL में आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज पर ‘गेल इंडिया लिमिटेड की सभी नवीनतम भर्तियां’ के आप्‍शन पर क्लिक करें.
  • गैर-अधिकारियों के लिए विभिन्न विषयों में कैरियर के अवसरों के सामने “आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन करें.
  • गेल गैर-कार्यकारी भर्ती 2024 आवेदन पत्र को विधिवत भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट लें.

इसे भी पढें:-Chia Seeds Benefits: ऑफिस में चेयर पर बैठे-बैठे बढ़ गई है पेट की चर्बी, इस एक ड्रिंक से पाएं परफेक्ट फिगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *