IAF Agniveervayu 2024: एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के उम्मीद्वारों का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि भारतीय वायु सेना (IAF) में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरवायु की इस साल भर्ती के दूसरे चरण (Intake 02/2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 8 जुलाई से शुरू हो गई है.
ऐसे में जो भी उम्मीद्वार इन पदों पर आवेदन के के इच्छुक है वो इसे आधिकारिक भर्ती पोर्टल, agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
कब से कब तक होगा आवेदन
आपको बता दें कि वायु सेना द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई की सुबह 11 बजे से 28 जुलाई की रात 11 बजे तक चलेगी. ऐसे में अभयर्थी वक्त रहते ही अपना फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.
IAF Agniveervayu 2024: कैसे करें अप्लाई?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके भर्ती पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. वहीं, आवेदन के समय उम्मीदवारों को निर्धारित 550 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा.
IAF Agniveervayu 2024: आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 10 और कक्षा 12 के सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को अपने बाएं हाथ के अंगूठे के निशान, फोटो, और पैरेंट्स/गार्जियन के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपियों को भी अपलोड करना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई?
IAF द्वारा जारी अग्निवीरवायु भर्ती अधिसूचना के अनुसार विज्ञान विषयों के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट की परीक्षा गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, गैर-विज्ञान विषयों के मामले में भी इंटरमीडिएट 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए.
IAF Agniveervayu 2024: आयु सीमा
इसके अलावा, उम्मीदवार का जन्म 3 जुलाई 2004 से पहले और 3 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. वहीं, योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी या अन्य विवरणों के विस्तृत जानकारी के आवेदक अधिसूचना देख सकते है.
इसे भी पढ़ें:-Weather: बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त, मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट