IBPS Clerk Final Result 2024: आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट जारी, यहां देखें प्रोविजिनल अलॉटमेंट

IBPS Clerk Final Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों क्लर्क के भर्ती की चयन प्रक्रिया के अंतिम परिणामों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इस भर्ती के माध्‍यम से विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों क्लर्क के कुल 4045 पदों को भरा जाना था. ऐसे में जो भी उम्‍मीद्वार इस भर्ती के प्रक्रिया में शामिल हुए थे वो अपना फाइनल रिजल्ट IBPS के आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाकर देख सकते है.

IBPS Clerk Final Result: अक्टूबर माह में हुई थी परिक्षा

आपको बता दें कि IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा फेज 13 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू की गई थी. वहीं, इसकी आखिरी तारीख 28 जुलाई थी. इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 में विभिन्न तिथियों पर किया गया था, जिसका नतीजों का ऐलान 14 सितंबर को किया गया था. इसके बाद सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा अक्टूबर माह के दौरान आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम आज 1 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है.

IBPS Clerk Final Result:  यहां देखें प्रोविजिनल अलॉटमेंट

वहीं, जो उम्मीद्वार आइबीपीएस द्वारा आयोजित इस क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना आवंटन परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर विजिट कर सकते है. इसके बाद क्लर्क भर्ती सेक्शन में जाएं, जहां पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से परीक्षार्थी परिणाम पेज पर जाना होगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर तथा पासवर्ड / डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करना होगा. इतना करने के बाद उम्मीदवार अपना मुख्य परीक्षा परिणाम (IBPS Clerk Mains Result 2024) देख सकेंगे.  

इसे भी पढ़े:-LPG Price: सस्‍ता हुआ कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडर, आज से नया रेट लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *