ICMAI CMA Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2023 सत्र के लिए CMA इंटर और फाइनल परिणाम घोषित कर दिए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीद्वार इस परीक्षा में शामिल थें वो इसके आधिकारिक वेबसाइट icmai.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
ICMAI CMA Result: इन्होंने किया टॉप
बता दें कि ICMAI ने CMA दिसंबर 2023 के परिणामों के साथ-साथ इंटर और फाइनल कार्यक्रमों के लिए टॉपर्स की सूची और पास प्रतिशत का लिंक भी होस्ट किया है, जिसमें कोलकाता के आदित्य दायमा ने सीएमए इंटर दिसंबर 2023 पाठ्यक्रम 2016 परीक्षा में टॉप किया, वहीं पल्लाकड़ के नवीन के ने सीएमए फाइनल दिसंबर 2023 पाठ्यक्रम 2016 परीक्षा में टॉप किया.
ICMAI परिणाम 2023 के साथ ही संस्थान इंटर और फाइनल दोनों पाठ्यक्रमों के लिए टॉपर्स सूची और पास प्रतिशत की सूची जारी की जाएगी. उम्मीद्वारों को सीएमए इंटर, अंतिम परिणाम 2023 डाउनलोड करने के लिए के लिए लॉगिन विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर सकते है.
ICMAI CMA Result: प्लेसमेंट में शामिल होने की पात्रता
बता दें कि सीएमए इंटर दिसंबर 2023 परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीद्वार अंतिम कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे. जबकि, अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले संस्थान के प्लेसमेंट कार्यक्रम में शामिल होने के पात्र होंगे.
ICMAI CMA Result: इतने नंबर लाने वाले होंगे पास
सीएमए इंटर परीक्षा 2023 उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. सीएमए अंतिम परीक्षा के लिए उत्तीर्ण अंक प्रत्येक विषय में 40 फीसदी है.
ICMAI CMA Result: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट- icmai.in पर जाएं.
- इसके बाद स्टूडेंट टैब पर क्लिक करें.
- फिर स्टूडेंट कनेक्ट पोर्टल पर जाए.
- इसके बाद परीक्षा टैब पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रिन के बाई ओर परिणाम लिंक दिखाई दे रहा होगा, जिसपर क्लिक करें.
- परिणाम देखने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें और लागिन करें.
- अब आपके सिक्रन पर सीएमए परिणाम 2023 को ओपेन हो जाएगा.
- इसे भविष्य में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड कर लें.
इसे भी पढ़े:-Kyriakos Mitsotakis: भारत के दो दिवसीय दौरे पर ग्रीस के पीएम, राष्ट्रपति भवन में गार्डऑफ ऑनर से हुए सम्मानित