India Post recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इंडिया पोस्ट ने GDS के पदों पर निकाली भर्ती

India Post recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बता दे कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है, ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें.

कितनी और किन पदों पर है भर्ती?

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के जरिए विभाग में कुल 21413 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें पोस्टमास्टर (BPM)/असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवकों के पद शामिल हैं.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जीडीएस में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षिक योग्यता भारत सरकार/राज्य सरकारों/भारत में केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना चाहिए है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कितनी सैलरी मिलेगी

बीपीएम: 12,000 से 29,380 रुपये

एबीपीएम/डाक सेवक: 10,000 से 24,470 रुपये

क्या है आवेदन शुल्क?

इसके लिए अप्लाई करने वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. छूट प्राप्त श्रेणी के आवेदकों को छोड़कर, आवेदक भुगतान के लिए दिए गए लिंक का उपयोग करके किसी भी ऑनलाइन भुगतान विधि के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग सुविधा/यूपीआई का उपयोग किया जा सकता है.

इसे भी पढें:- Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि का किया ऐलान; 53 प्रतिशत का हुआ इजाफा


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *