Indian Railway: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 14 अगस्त से शुरू होगा आवेदन

Indian Railway: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. पूर्वी रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 3115 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवार विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के रूप में चयनित किए जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसमें शामिल हो सकते हैं.

भर्ती विवरण
  • हावड़ा डिवीजन: 659 पद
  • लिलुआ वर्कशॉप: 612 पद
  • सियालदह डिवीजन: 440 पद
  • कांचरापाड़ा वर्कशॉप: 187 पद
  • मालदा डिवीजन: 138 पद
  • आसनसोल डिवीजन: 412 पद
  • जमालपुर वर्कशॉप: 667 पद
उम्मीदवारों शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास (माध्यमिक) होना चाहिए. इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट भी जरूरी है. उम्मीदवार का प्रमाणपत्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से होना चाहिए.

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

ट्रेनिंग और स्टाइपेंड

चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित समय के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें सरकार द्वारा तय किया गया स्टाइपेंड (प्रशिक्षण भत्ता) भी मिलेगा. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव मिलेगा, जो आगे भविष्य में स्थायी नौकरी के लिए फायदेमंद हो सकता है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने 10वीं और आईटीआई के प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और आधार कार्ड जैसी जानकारी तैयार रखनी होगी.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2025 है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-बिना सप्लीमेंट्स के बनाएं खोखली हड्डियों को मजबूत, जानें क्या है आर्थराइटिस के लक्षण और उपाय 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *