ISC Class 12th Compartment Result 2023: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ने कक्षा 12वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने इंप्रूवमेंट के लिए नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। जो छात्र कक्षा 12 की कंपार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वो अपने स्कूल प्रमुख सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org और results.cisce.org पर जाकर नतीजे देख सकते है।
आपको बता दें कि आईएससी कंपार्टमेंट परिणाम 2023 के संबंध में, सीआईएससीई ने कहा है कि सफल छात्र जिनके समग्र परिणाम “पास सर्टिफिकेट नॉट अवार्डेड” (पीसीएनए) से “पास सर्टिफिकेट अवार्डेड” (पीसीए) में परिवर्तित हो गए हैं, उन्हें अंकों का अपना पिछला मूल विवरण बोर्ड को वापस करना होगा। इसके बाद, बोर्ड संबंधित छात्र के स्कूल को अंकों का संशोधित विवरण और उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेगा।
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट,results.cisce.org पर जाएं।
- पाठ्यक्रम, यूजर आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें।
- क्लिक टू शो रिजल्ट पर जाएं।
- आईएससी कम्पार्टमेंट या सुधार परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
- रिजल्ट देखे और भविष्य के लिए सेव कर लें।
ये भी पढ़े:- ISRO Recruitment: इसरो में नौकरी पाने का है सपना, जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़े:- DA hike: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का इजाफा, 1 जुलाई से होगा मान्य
ये भी पढ़े:- Agra news: शिव मंदिर की गिरी छत, मलबे में दबी पूजा कर रहीं कई महिलाएं, एक की मौत