रेलवे में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Jobs: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल नॉर्दन रेलवे ने नए सत्र के लिए अप्रेंटिस के 4000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. यह भर्ती प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका माना जा रहा है जो रेलवे में करियर बनाना चाहते है और लंबे समय से किसी बड़ी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.  

किस जोन में कितनी वैकेंसी?

आरआरसी नॉर्दन रेलवे की ओर से कुल 4116 पदों की वैकेंसी जारी की गई है.

लखनऊ जोन- 1397 पद

दिल्ली -1137 पद

फिरोजपुर- 632 पद

अंबाला – 934 पद

मुरादाबाद – 16 पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास या सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में पास होना जरूरी है. इसके अलावा, नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. ध्यान रहे जो उम्मीदवार अभी भी 10वीं का रिजल्ट और आईआईटी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, वे आवेदन करने के योग्य नहीं हैं.

आयु सीमा

योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल तक ही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा तीन से 10 साल तक की छूट मिलेगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

यहां आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग (General Category) और ओबीसी (OBC) के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है. इसके अलावा यहां अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला वर्ग के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है.

कैसे करें आवेदन
  • सबसे पहले rrcnr.org पर जाएं.
  • होमपेज पर जाकर RRC Railway Apprentice Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें.
  • यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, दो IAS और 8 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *