KVS और NVS में 14 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई

Jobs news: नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में नौकरी का बड़ा मौका सामने आया है. सीबीएसई की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर भर्ती का एलान किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 4 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

रिक्ति विवरण 

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 14967 पदों को भरा जाएगा. इसमें- 

सहायक आयुक्त के लिए 6 पद, सहायक आयुक्त (शैक्षणिक) के लिए 9 पद, प्रधानाचार्य के लिए 227 पद, उप-प्रधानाचार्य: 58 पद, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 2996 पद, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के लिए 6215 पद , पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए 147 पद, प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के लिए 3365 पद, गैर-शिक्षण पद के लिए 1942 पदों पर वेकेंसी निकली है.

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए पद के अनुसार अलग अलग पात्रता तय की गई है. टीजीटी, पीजीटी एवं प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं बीएड/ एमएड की डिग्री होनी चाहिए. नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक या परास्नातक सहित अन्य निर्धारित योग्यता होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18, 30 व 35 वर्ष और अधिकतम आयु 40, 45, व 50 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

कैसे करे आवेदन
  • सबसे पहले केवीएस के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अगर आप रजिस्टर्ड नहीं हैं तो सबसे पहले पंजीकरण कर अपनी आईडी बना लें.
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सारी डीटेल्स भर लें.
  • जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उससे संबंधित डीटेल्स फिल करें.
  • प्रमाण पत्र, फोटो, साईन, अंगूठे के निशान की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें .
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
  • अब एनवीएस केवीएस आवेदन शुल्क भुगतान के बाद अगले स्टेप पर जाएं.
  • फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार अपने भरे हुए कॉलम की अच्छी तरह से जांच कर लें.
  • एनवीएस केवीएस आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें.

इसे भी पढ़ें:-भव्य होगा राम मंदिर का ध्वजारोहण समारोह, PM मोदी रहेंगे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *