LT Grade Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित ग्रेजुएट या सहायक अध्यापक) के 7,466 पदों पर भर्ती के लिए आठ और विषयों की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. जिन सब्जेक्ट के लिए एग्जाम डेट घोषित किया गया है. उनमें सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, कला, कृषि, उर्दू और संगीत शामिल है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा. आइए जानते हैं कि किस विषय की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी. . उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा
LT Grade Exam 2025 आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली का समय दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है.
17, 18, 24 व 25 जनवरी को इन विषयों की परीक्षा
17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा प्रथम सत्र में और जीव विज्ञान की परीक्षा द्वितीय सत्र में होगी. 18 जनवरी को अंग्रेजी विषय प्रथम सत्र में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा द्वितीय सत्र में आयोजित होगी. इसके बाद 24 जनवरी को कला विषय की परीक्षा प्रथम सत्र में व कृषि/उद्यानकर्म विषय की परीक्षा द्वितीय सत्र में कराई जाएगी. 25 जनवरी को प्रथम सत्र में उर्दू व द्वितीय सत्र में संगीत विषय की परीक्षा होगी.
लगभग 12 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल
यह भर्ती उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक भर्तियों में से एक मानी जा रही है. आयोग के अनुसार, 7,466 पदों के लिए कुल 12,36,238 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इतने भारी संख्या में आवेदकों के कारण परीक्षा केंद्रों का चयन बेहद सावधानी से किया जा रहा है.
6 विषयों की परीक्षा डेट पहले ही घोषित हो चुकी
बता दें कि जिन 6 विषयों की परीक्षा डेट पहले घोषित कर दी गई हैं. उनमें गणित और हिंदी की परीक्षा 7 दिसंबर को होगी. विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा 21 दिसंबर को होगी. गृह विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा होगी. 7 साल बाद एलटी ग्रेड की भर्ती आई है. 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्रत्येक पद के लिए 166 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है.
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया सीधे मुख्य (लिखित) परीक्षा के अंकों के आधार पर की जाएगी. यानी इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करना बेहद जरूरी है. कोई इंटरव्यू नहीं होगा.
परीक्षा शेड्यूल ऐसे देखें
- सबसे पहले उम्मीदवार uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “What’s New” सेक्शन में जाएं.
- वहां LT TGT Exam Schedule 2026 लिंक पर क्लिक करें.
- शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें:-सर्दियों में ठंड से बचाएंगे ये ड्राई फ्रूट्स , इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट, डाइट में जरूर करें शामिल