NHAI Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन सीधे GATE 2025 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने की योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.इसके साथ ही उम्मीदवार का GATE 2025 स्कोर वैध होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. केवल भारतीय नागरिक ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिना परीक्षा मिलेगा शानदार वेतन
डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की अलग से लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उम्मीदवारों का सिलेक्शन केवल GATE 2025 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. यही कारण है कि यह भर्ती इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर About Us, Recruitment , Vacancies , Current पर क्लिक करें.
इसके बाद Deputy Manager (Technical) भर्ती का नोटिफिकेशन खोलकर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं.
आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें.
पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 1 MB) और आवश्यक दस्तावेज जैसे 10वीं का प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, सिविल इंजीनियरिंग डिग्री व GATE स्कोरकार्ड (अधिकतम 2 MB) अपलोड करें.
फॉर्म सब्मिट करने से पहले प्रीव्यू में विवरण जांचें और अंतिम सब्मिशन के बाद आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें:-एक्सरसाइज़ या डाइट, हेल्दी वेट मेंटेन करने के लिए क्या है ज्यादा जरूरी?