PET Exam 2025: प्रदेश में पीईटी परीक्षा शुरू, 48 जिलों में बनाए गए 1479 परीक्षा केंद्र, देंखे आवश्यक निर्देश

PET Exam 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार यानी 6 सितंबर से शुरू हो गई है. यह परीक्षा दो दिन तक यानी 6 और 7 सितंबर को प्रदेशभर के 48 जिलों में आयोजित की जा रही है.

इस बार कुल 25,31,996 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पहले दिन ही दो पालियों में लगभग 12.5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. प्रत्येक पाली में 6 लाख से अधिक उम्मीदवार बैठेंगे.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि रेलवे व परिवहन विभाग से संपर्क कर अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त बस व ट्रेन संचालन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में सुबह दस से 12 और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. हर पाली में लगभग छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.

परीक्षा के दौरान कड़ा पहरा

परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए 2958 स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य 1,64,615 कार्मिकों की तैनाती की गई है. सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं. परीक्षा अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी. परीक्षा पर आयोग मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर बने केंद्रों से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव निगरानी भी की जाएगी. पुलिस, एसटीएफ व एलआईयू भी परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं.

अपने पास क्या रखें?

अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो आप अपने साथ एडमिट कार्ड और एक ऑरिजनल फोटो आईडी (आधार कार्ड/पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइंसेस) जरूर लेकर जाएं. इसके साथ ही पहचान पत्र की फोटो कॉपी और दो नए पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने पास रखें. फोटो के पीछे अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर और परीक्षा की तारीख लिखी होनी चाहिए.

अपने पास क्या ना रखें?

परीक्षा केंद्र पर आप अपने पास मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच और अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना रखें. ये पूरी तरह से परीक्षा केंद्र पर बैन हैं. अगर ये आपके पास मिले तो आप पर दण्ड/अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी. आयोग की इस परीक्षा और आने वाली परीक्षाओं में आप भाग नहीं ले पाएंगे. अभ्यर्थियों को सिर्फ ब्लैक या ब्लू बॉल पेन ही अपने साथ लाने की अनुमति है.

इसे भी पढ़ें:-अनंत चतुर्दशी: भगवान विष्णु की पूजा और गणेश विसर्जन का पावन पर्व आज, जानिए क्या होता हैं अनंत सूत्र का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *