QS World Rankings: IIT बॉम्बे ने रचा इतिहास, टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में हुआ शामिल

IIT Bombay QS Ranking: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में, आईआईटी बॉम्बे ने दुनिया भर के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में जगह हासिल करके महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह 23 पायदान चढ़कर 149वें स्थान पर पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की 172वीं रैंकिंग से उल्लेखनीय सुधार है। इस बीच आईआईटी दिल्ली 174वें से फिसलकर 197वें स्थान पर पहुंच गया है। ये दोनों संस्थान भारत से सूची में शीर्ष 200 में जगह बनाने वाले एकमात्र संस्थान थे। जबकि चिंता की बात यह है कि भारत के शीर्ष  विज्ञान संस्थान आईआईएससी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस) तो पिछले साल तक 155वीं रैंक के साथ देश में शीर्ष पर था, उसे इस बार को 225वीं रैंक मिली है।

MIT ने इस बार भी दुनिया में टॉप पर

लंदन में मंगलवार की आधी रात क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की गई है। MIT ने इस बार भी दुनिया के शीर्ष संस्थानों में अपनी जगह बनाई है, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज दूसरे, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड तीसरे, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी पांचवें तो इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन छठें स्थान पर हैं।

45 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली

अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 45 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। शीर्ष 200 की सूची में इस बार एक संस्थान कम हो गया है। इस बार शीर्ष 200 में दो , 300 में छह और 500 की सूची में 11 विश्वविद्यालय शामिल हैं। बता दें कि भारतीय संस्थान उच्च शिक्षा प्रणाली दुनिया में सातवें सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाले और एशिया में तीसरे स्थान पर है, जो केवल जापान और चीन से पीछे है। इस बार 13 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले में गिरावट देखने को मिला है, जबकि 15 संस्थानों की रैंकिंग में सुधार और 22  यूनिवर्सिटी ने अपना बेस्‍ट दिया है। 2024 की रैंकिंग में तीन नए इंडिकेटर में बदलाव किया है। इसमें छात्र-शिक्षक अनुपात, शैक्षणिक प्रतिष्ठा संकेतक आदि शामिल हैं।

डीयू शीर्ष 500 में शुमार

पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्ना यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप 500 की लिस्‍ट में शुमार हो गए हैं। आईआईटी बॉम्बे, गुवाहाटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, आईआईटी भुवनेश्वर, पंजाब यूनिवर्सिटी, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी, वीआईटी की रैंकिंग में सुधार आया है। जबकि आईआईएसी बंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, खड़गपुर, कानपुर, मद्रास, इंदौर, हैदराबाद, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुने, जादवपुर यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रैंक में गिरावट देखने को मिली है।

दिल्ली के आईपीयू समेत 4 नए यू‍निवर्सिटीज जुड़े

पहली बार दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय समेत 4 नए इंडियन यूनिवर्सिटीज ने रैंकिंग में जगह बनाई है। इसमें पेट्रोलियम विश्वविद्यालय और ऊर्जा अध्ययन (यूपीईएस), चितकारा विश्वविद्यालय, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान शामिल हैं।

 

 

रैंकिंग में यह मिला स्थान

संस्थान रैंकिंग 2024 रैंकिंग 2023
आईआईटी बॉम्बे 149 172
आईआईटी दिल्ली 197 174
आईआईएससी 225 155
आईआईटी खड़गपुर 271 270
आईआईटी कानपुर 278 264
आईआईटी मद्रास 285 250
आईआईटी गुवाहाटी 364 384
आईआईटी रुड़की 369 369
दिल्ली विश्वविद्यालय 407 521
जेएनयू 601 601

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *