रेलवे में बड़ी भर्ती का एलान, 10वीं पास युवाओं के लिए 22 हजार ​पदों पर वैकेंसी

Railway: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल-1 के 22,000 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. 

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, ITI धारक भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत योग्यता और पात्रता विवरण RRB की विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा।

चयन प्रक्रिया

Group D भर्ती के लिए चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा। CBT पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होंगे। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होंगे। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आयू सीमा

रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?

ग्रुप D लेवल-1 में चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-1 में 18,000 रुपये बेसिक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और रेलवे के अन्य भत्ते भी मिलेंगे. 

कैसे होगा चयन?

सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT देनी होगी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी PET के लिए बुलाया जाएगा. इस चरण में उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता की जांच की जाएगी. PET पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच होगी और अंत में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा.

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि अगर उम्मीदवार CBT परीक्षा में शामिल होता है, तो उसे 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है. 

इसे भी पढ़ें:-निस्वार्थ भाव से एक-दूसरे की सेवा करने से होगा आत्मा  का कल्याण: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *