Railway jobs: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहें लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल रेलवे बोर्ड ने उम्मीदवारों की परेशानी को समझते हुए लेवल-1 पदों के लिए एजुकेशनल क्राइटेरिया में बड़ी ढील दी है. हालांकि आपको पहले बताते है कि लेवल-1 आखिर है क्या…
दरअसल, लेवल-1 भर्ती, ग्रुप डी भर्ती का बदला हुआ नाम है, यानी जिस भर्ती का नाम पहला ग्रुप डी होता था उसे बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 नाम दे दिया है. इतना ही नहीं इसके लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया में भी ढील दी है.
अब ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
रेलवे द्वारा जारी अब नये क्राइटेरिया के तहत 10वीं पास उम्मीदवार, आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (एनएसी) धारक उम्मीदवार लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. आसान भाषा में कहें तो अब 10वीं पास उम्मीदवार भी लेवल-1 की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, अब किसी भी उम्मीदवार को आईटीआई आदि का सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं होगा.
हालांकि इससे पहले टेक्निकल विभागों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा-10वीं की परीक्षा पास होने के साथ एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य था. लेकिन बोर्ड की ओर से 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को भेजे गए एक पत्र में कहा गया कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों को दरकिनार करते हुए यह फैसला लिया गया.
पत्र में क्या कहा गया?
रेलवे द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन सहित) में भविष्य में होने वाली सभी खुले बाजार भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होगी.
32,000 पदों पर निकली भर्ती
बता दें कि हाल ही में जारी की गई भारतीय रेलवे की भर्ती में लेवल-1 के पदों में विभिन्न विभागों के असिस्टेंच, पॉइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर के पद शामिल हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा लेवल-1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी.
इसे भी पढें:-BPSC परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी, जगह-जगह किया चक्का जाम; कई ट्रेनों को भी रोका