10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, आरबीआई में ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती

RBI Recruitment 2026: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के तहत कुल 572 पदों को भरा जाएगा. आरबीआई ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in और opportunities.rbi.org.in पर जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की योग्यता

ऑफिस अटेंडेंट (RBI Office Attendant 2026) की पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी स्टेट गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. इस पद के लिए ग्रेजुएट या अधिक योग्यता (Higher Qualification) वाले कैंडिडेट्स एलीजिबल नहीं होंगे.

आयु सीमा

उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा जिस क्षेत्र के लिए आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है. यानी उम्मीदवार को उस भाषा को पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग जैसे आसान स्तर के सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी भाषा ज्ञान परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसमें यह देखा जाएगा कि उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का सही ज्ञान है या नहीं.

सैलरी और सुविधाएं

ऑफिस अटेंडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी और सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. बेसिक सैलरी के साथ कई तरह के भत्ते भी दिए जाएंगे. कुल मिलाकर हर महीने करीब 46 हजार रुपये तक की सैलरी मिलने की संभावना है.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये के साथ जीएसटी तय किया गया है. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए शुल्क काफी कम रखा गया है. आरबीआई के स्टाफ को इस भर्ती में आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
  • सबसे पहले RBI के ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Vacancies सेक्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद RBI Office Attendent Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट्स अपना Application Form भर सकते हैं.
  • फिर फीस का भुगतान करें.
  • लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

इसे भी पढ़ें:-प्रोटीन का पावरहाउस है ये दाल, जान लें इसे खाने के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *