दिल्ली पुलिस व CAPFs SI भर्ती के लिए आवेदन जारी, ऐसे करें अप्लाई

SSC: दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है.  स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ (CAPFs) सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया जारी है. 3000 से ज्यादा वैकेंसी आई हैं. जिसके लिए 26 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं. आप इस डेट से 16 अक्टूबर 2025 तक कभी भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

भर्ती के पदों का विवरण

इस भर्ती में दिल्ली पुलिस SI के पुरुष पद 142 और महिला पद 70 हैं. CAPF Sub-Inspector (GD) के लिए पुरुषों के 2,651 और महिलाओं के 210 पद उपलब्ध हैं.

आवेदन की योग्यता

इस भर्ती के आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन की परीक्षा दी है, वो भी आवेदन के पात्र हैं लेकिन उनके पास कटऑफ तिथि तक या इससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त, 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है.

आवेदन शुल्क

जनरल, OBC और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. SC और ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है.

कैसे करें अप्लाई?

1. सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर SSC CPO 2025 Apply Link पर क्लिक करें.
3. अपना अकाउंट लॉगिन करें.अगर नए हैं तो रजिस्टर कर लें.
4. पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन और फोटो/सिग्नेचर अपलोड करें.
5. अगर तुम जनरल/OBC से हैं तो 100 रुपये फीस पे करें.
6. फॉर्म चेक करके सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें.

इसे भी पढ़ें:-जनता दर्शन में फरियाद लेकर पहुंचा CRPF जवान, सीएम योगी बोले-आप ड्यूटी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *