यूपी के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, एलटी ग्रेड शिक्षकों के 7466 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

UP: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.  सात वर्ष के लंबे इंतजार के बाद राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले मार्च, 2018 में पिछली भर्ती का विज्ञापन आया था.

सात साल बाद यूपी के युवाओं के लिए आई खुशखबरी

आपको बताते दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस बार कुल 7466 पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं, जिनमें 4860 पद पुरुष वर्ग के लिए, 2525 पद महिला वर्ग के लिए और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत शामिल हैं.

किन विषयों में होंगी नियुक्ति?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की नियुक्ति कई विषयों में की जाएगी, जिनमें प्रमुख रूप से विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेज़ी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अन्य संबंधित विषय शामिल हैं. यूपीपीएससी जल्द ही इन विषयवार पदों का विस्तृत विवरण और भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा, जिससे अभ्यर्थी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. 

आवेदन की आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. अर्थात, जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए. इससे बाहर के उम्मीदवार इस भर्ती में पात्र नहीं होंगे.

इससे पहले 10 हजार से अधिक पदों पर हुई थी भर्ती

आयोग ने पिछला विज्ञापन मार्च, 2018 में 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया था. हालांकि, कई विषयों में अर्हता का विवाद होने के कारण इस भर्ती की चयन प्रक्रिया काफी देर से पूरी हुई.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी का किसानों के लिए PMDDKY की सौगात, NTPC रिन्यूएबल एनर्जी में कर सकेंगे निवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *